8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन अधिकार के लंबित दावा का निपटारा करने की मांग

प्रखंड के हुसीर व रोन्हे गांव के ग्राम प्रधान तथा वन अधिकार समिति के सदस्यों खूंटी के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

तोरपा. प्रखंड के हुसीर व रोन्हे गांव के ग्राम प्रधान तथा वन अधिकार समिति के सदस्यों खूंटी के उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर हुसीर तथा रोन्हे ग्राम के सामुदायिक वन अधिकार और सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के लम्बित दावे का शीघ्र निपटारा कर अनुमोदन करने की मांग की है. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि हुसीर ग्राम पंचायत के हुसीर तथा रोन्हे गांव की ग्राम सभा और वन अधिकार समिति के सदस्य चाहते हैं कि उनके गांव का सामुदायिक वन अधिकार और सामुदायिक वन संसाधन अधिकार का दावा 2019 से जिला स्तर की समिति में लंबित है. ग्रामीणों ने 2018 में अनुमंडल स्तर की समिति को आवेदन दिया था. वहां से जांच पूरी होने के बाद यह फाइल जिला स्तर पर भेजी गयी थी, लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव के जंगल हमारे जीवन और आजीविका का आधार है. हम इन जंगलों से लकड़ी चारा और लघु वनोपज इकट्ठा करते हैं और उनका संरक्षण भी करते हैं. अतः इस दिशा में त्वरित कार्रवाई कर दावा को स्वीकार की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel