तमाड़. विजयादशमी के पावन अवसर पर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति रायडीह मोड़ की ओर से विशाल रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि यह आयोजन बुराई पर अच्छाई की जीत और अत्याचार के अंत के प्रतीक के रूप में आयोजित है. रावण दहन कार्यक्रम 02 अक्टूबर दिन गुरुवार को निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम का शुभ मुहूर्त संध्या 04:10 बजे रखा गया है. समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस पावन पर्व का साक्षी बनें और धर्म, संस्कृति व परंपरा के इस उत्सव को सफल बनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

