31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को बाजार उपलब्ध करायें : सांसद

स्वयं सहायता समूह के जनजातीय महिलाओं के बीच निःशुल्क सिलाई मशीन, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल, मनरेगा अंतर्गत नवचयनित तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.

प्रतिनिधि, खूंटी.

एसटी, एससी, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड के तहत शुक्रवार को नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्वयं सहायता समूह के जनजातीय महिलाओं के बीच निःशुल्क सिलाई मशीन, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल, मनरेगा अंतर्गत नवचयनित तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण मुंडा और विधायक राम सूर्या मुंडा ने लाभुकों को लाभान्वित किया. कार्यक्रम का उदघाटन सांसद कालीचरण मुंडा और उपायुक्त लोकेश मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मनरेगा अंतर्गत संविदा आधारित चार तकनीकी सहायक, नौ ग्राम रोजगार सेवक को नियुक्ति पत्र दिया गया. स्वयं सहायता समूह के 218 जनजातीय महिलाओं को सिलाई मशीन और 24 विद्यार्थियों को साइकिल दी गयी. सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि जिले में विकास के क्षेत्र में अच्छा कार्य हो रहा है. उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस अपने कार्यों का और बेहतर निष्पादन करें. केवल कागजी कार्रवाई से योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारा जा सकता है. उन्होंने डीडीसी से संचालित योजनाओं की लगातार निगरानी करने को कहा. उन्होंने कहा कि खूंटी क्षेत्र के लाह की क्वालिटी सर्वोत्तम है. वनोपज से अच्छी आमदनी प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने किसानों से आधुनिक तरीके से खेती करने और जेएसएलपीएस को उत्पादों की बिक्री के लिए ग्रामीणों के लिए बाजार उपलब्ध कराने में मदद करने को कहा. विधायक राम सूर्या मुडा ने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. सभी योजनाओं का लाभ लें. विधायक ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत के साथ कार्य करने की अपील की. उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कहा कि नव चयनित तकनीकी सहायक और रोजगार सेवकों के योगदान के पश्चात योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आयेगी. उन्होंने नवचयनित कर्मियों से पूरी निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने कार्यों से संचालित योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने की दिशा में कार्य करने की अपील की. वहीं सिलाई मशीन प्राप्त करनेवाली महिलाओं को स्वरोजगार खड़ा करने की अपील की. कहा कि उन्हें दस दिनों का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, उपाध्यक्ष मंजू देवी, डीडीसी श्याम नारायण राम, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, सुशील पहान, मनोज मंडल, शंकर मुंडा, विजय स्वांसी, राहुल केशरी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel