तोरपा. प्रखंड अंतर्गत आरसी चर्च कमड़ा में रविवार को पल्ली दिवस मनाया गया. पल्ली दिवस के अवसर पर चर्च परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया शामिल हुए. यहां पहुंचने पर पल्ली के भाई-बहनों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विधायक का स्वागत किया. पल्ली पुरोहित फादर जेम्स जड़िया और संत कालासंस स्कूल के प्रिंसिपल फादर संत्यागों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य की अबुआ सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की, ताकि परिवार और समाज दोनों सशक्त बन सकें. इस अवसर पर विभिन्न मंडलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में फादर फ्रांसिस, सिस्टर ईभा, सिस्टर सक्रामेंतो, कमड़ा पंचायत की मुखिया दीप्ति तोपनो, जोन गुड़िया, अरमान तोपनो सहित कई लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

