कर्रा. उड़िकेल गांव में बिरसी मुंडाइन की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि बिरसी मुंडाइन सात फरवरी को उड़िकेल में पत्थलगड़ी व कान बेधी कार्यक्रम में शामिल होने आयी थी. बिरसी मुंडाइन का भतीजा सोमरा हेमरोम उर्फ नादा हेमरोम ने अपने साथी सामुएल आइंद के साथ मिलकर उसकी पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी सोमरा की लड़की किसी दूसरे जाति में शादी कर ली है. इसे लेकर बिरसी ने दो साल पहले सोमरा और उसकी बेटी के साथ गाली-गलौज की थी. उसी बात का बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर बिरसी की हत्या कर दी. सामुएल आइंद पूर्व में हत्या के मामले में सजा काटकर जेल से बाहर निकला था. घटना के उद्भेदन में जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, कुलदीप रोशन बारी, तारकेश्वर गौड़ व पुलिस बल के जवान का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है