रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के कर्रा मरचा में अज्ञात चोरों ने एक पिकअप वाहन (जेएच 01 सीए 7283) की चोरी कर ली. चोरी की यह घटना सोमवार की मध्य रात्रि के करीब 12 बजे की है. वाहन मालिक साधना देवी के पुत्र सचिन केसरी ने बताया कि उनकी वाहन घर के बाहर खड़ी थी. मंगलवार सुबह जब वे घर से बाहर निकले तो पिकअप वाहन वहां मौजूद नहीं था. इसके बाद उन्होंने आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन की लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिल सका. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर रनिया थाना प्रभारी श्यामल कुंभकार मौके पर पहुंचे. उन्होंने भुक्तभोगी से मामले की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि चोर पिकअप वाहन को कामडारा की ओर ले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

