तोरपा. आरसी चर्च तोरपा का पल्ली दिवस रविवार को मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता पल्ली पुरोहित हीरालाल हुनीपुर्ती की अगुवाई में मिस्सा व अन्य कार्यक्रम संपन्न हुए. कथलिक सभा की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पल्ली के पुरोहित गण का स्वागत किया गया. मौके पर सहायक पल्ली पुरोहित फादर जॉन तोपनो, फादर रवि पॉल एक्का, कथलिक सभा के सभापति अलबिनुस भेंगरा, प्रचारक आनंद मसीह टोपनो, ग्रेगोरी आईन्द, फूलजेनसियूस टोपनो, महिला संघ, युवा संघ के के लोगों के साथ-साथ भारी संख्या में विश्वासी गण मौजूद थे. गीत का संचालन अपोस्टोलिक के बच्चों के साथ युवा संघ के सदस्यों ने किया. कथलिक सभा के फूलजेनसियूस टोपनो ने बताया कि तोरपा पारिस की स्थापना के 140 वर्ष पूरे हो गये. 23 नवंबर 1885 को तोरपा में फादर कांस्टेंट लिवंस ने इस पारिस की ज्योति जलायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

