प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी जिले के 10 पारा शिक्षकों की सेवा समाप्ति को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है. प्रभावित 10 पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को झामुमो जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद के नेतृत्व में डीएसइ अभय कुमार शील और एडीपीओ सुनील लकड़ा से मिला. शिक्षकों ने अधिकारियों को बताया कि वे पिछले 20-22 वर्षों से नियमित रूप से विद्यालयों में सेवा दे रहे हैं. उनके प्रमाण पत्रों का विभाग द्वारा तीन बार सत्यापन भी किया गया था, फिर भी उनका मानदेय रोक दिया गया है. जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गयी है. पारा शिक्षकों ने कहा कि 45-50 वर्ष की आयु में नौकरी छिन जाने से उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार ही कार्रवाई की जा रही है और इसमें विभाग असहाय हैं. उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में इसी प्रकार की कार्रवाई चल रही है. प्रतिनिधिमंडल में गंगोत्री देवी, जयंती कुमारी, लालमणि कुमारी, आसियानी पूर्ति, फुलकारिया भेंगरा, रूथ भेंगरा, उमा देवी, सोमवारी देवी, मंगदली मुंडू, पॉलिना तिरु और एंथोनी सोय शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

