खूंटी.
खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत जिले में धान की खरीदारी 15 दिसंबर को शुरू की जायेगी. इसके तहत जिले के 17 चयनित लैम्पस में धान का क्रय किया जायेगा. उपायुक्त आर रॉनिटा ने किसानों से सुचारू और पारदर्शी तरीके से धान की अधिप्राप्ति करने का निर्देश दिया है. इस वर्ष सरकार द्वारा किसानों को धान अधिप्राप्ति के उपरांत एकमुश्त भुगतान किये जाने का प्रावधान किया गया है. जिले में खूंटी प्रखंड में खूंटी, तारो सिलादोन, मुरही लैम्पस, मुरहू में मुरहू और गनालोया लैम्पस, कर्रा में कर्रा और गोविंदपुर लैम्पस, अड़की व सोसोकुटी लैम्पस, तोरपा पश्चिमी, तपकरा, अम्मा, सुंदारी और तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड दियांकेल तथा रनिया के सोदे, रनिया और बनई लैम्पस में धान का क्रय किया जायेगा. सभी लैेम्पस में धान क्रय करने की तैयारी कर ली गयी है. उपायुक्त ने सभी लैम्पस केंद्रों का संचालन समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं किसानों का अधिक से अधिक इ-उपार्जन पोर्टल पर निबंधन करने के लिए कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

