तमाड़. अफीम तस्कर को तमाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने बताया की पुलिस को सूचना मिली की रड़गांव निवासी सैय्यद अंसारी जो अफीम तस्करी से जुड़ा हुआ है और काफी दिनों से फरार चल रहा था. वह अपने परिवार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आया हुआ है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसआइ शंभू पंडित द्वारा छापामारी टीम तैयार की गयी. टीम ने बुधवार देर शाम रड़गांव मस्जिद के समीप से सैय्यद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया की गिरफ्तार सैय्यद अंसारी के साथी मासूम अंसारी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जबकि एक अन्य साथी मुजम्मिल अंसारी फरार है. जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

