तमाड़. थाना क्षेत्र के सलगाडीह मोड़ के पास रविवार की सुबह सड़क पार कर राशन लेने जा रही एक महिला ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलावस्था में उसे एनएचएआई के वाहन से तमाड़ सीएचसी लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान सलगाडीह जोजोडीह निवासी रूपो देवी (65) के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रूपो देवी सड़क पार कर राशन लेने जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दिया. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही तमाड़ पुलिस सीएचसी पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर की पहचान कर ली गयी है. चालक की तलाश जारी है और जल्द ही वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

