खूंटी. सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी हरिशंकर बारिक के निर्देश पर गुरुवार को जिला के सभी पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल का अभियान चलाया गया. इस दौरान जिला के सभी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के वाहन परिचालित कर रहे लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया. वहीं उन्हें सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गयी. पेट्रोल पंप के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों को भी यातायात नियमों के विषय में बताया गया. वहीं दो पहिया वाहन के चालकों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया. सड़क सुरक्षा माह के तहत कर्रा, लोधमा, हुटार, कालामाटी में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर पेट्रोल पंप, प्रमुख चौक चौराहों में लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

