सोनाहातू. प्रखंड की दुलमी पंचायत अंतर्गत बोगादार दुलमी गांव में सोमवार को पायोनियर धान कंपनी द्वारा मेगा फसल कटाई दिवस मनाया गया. जिसमें कंपनी के सेल्स मेनेजर संजीत कुमार ने पायोनियर धान से अन्य धानों का तुलना कर ग्रामीणों को दिखाया. जिसमें अन्य धानों से वजन व धानों की बीमारी पर निजात पाने की जानकारी दी. साथ ही पायोनियर धान के बारे उपलब्धि बतायी गयी. इस अवसर पर कंपनी के एमडीआर एमडीआर सरवन कुमार, वंदना गोराई, जगदीश महतो, निराश पुराण, सीताराम पुराण, सुधीर प्रमाणिक, नीरज प्रमाणिक, कपिल प्रमाणिक, दिनकर प्रमाणिक आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

