खूंटी. अंगराबारी स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर में रविवार को बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव ने की. इस अवसर पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. जिसमें मुख्य रूप से विगत बैठक के सभी प्रस्तावों की संपुष्टि की गयी. वहीं मंदिर परिसर के सभी अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में श्रावण मास की आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. समिति के नव नियुक्ति सदस्यों का परिचय प्राप्त किया गया. बैठक में भविष्य में समिति के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के प्रस्तावों पर विचार विमर्श करते हुए पारित किया गया. मंदिर परिसर में लगी दुकानों के संचालकों को पूजा सामान में किसी प्रकार की मिलावट नहीं करने के चेतावनी दी गयी. उन्हें सभी सामानों की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए कहा गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर में आवश्यक निर्माण कार्यों की भी आवश्यकता पर विचार किया गया. बैठक में मुख्य रूप से समिति के महामंत्री मनोज कुमार, संतोष पोद्दार, नरेंद्र दास अधिकारी, विजय प्रसाद, मिथिलेश ठाकुर, दानियल मुंडा, महेंद्र अग्रवाल, उपेंद्र कश्यप, श्रीपाल चंद जैन, प्रेमचंद महतो, प्रदीप कुमार साहू, ओम कुमार सिंह, संजय प्रसाद, संदीप कुमार, हीरालाल साहू, अरुण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

