तोरपा. स्थानीय चिल्ड्रेन ऑफ द न्यू डॉन स्कूल, तोरपा में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व संयुक्त सचिव विलसन भेंगरा तथा विशिष्ट अतिथि महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर मरियलेना ने किया. मुख्य अतिथि ने मशाल जला कर खिलाड़ियों को सौंपा तथा प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की. इसके पूर्व विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. बैंड दल ने बैंड डिस्प्ले कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. 100, 200, 400 तथा 800 मीटर, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. मैदान में विद्यार्थियों का जोश और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने योग्य था. अभिभावक एवं शिक्षकगण बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे. मुख्य अतिथि विलसन भेंगरा ने विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जीत-हार मायने नहीं रखता, प्रतियोगिता में हिस्सा लेना ही महत्वपूर्ण है. प्रतियोगिता में जीत हार दोनों से सीख मिलती है. विशिष्ट अतिथि सिस्टर मरियलेना ने कहा कि खेल कूद हमें अनुशासन सिखाता है. उन्होंने भारतीय महिला टीम के विश्व कप जीतनेवाली खिलाड़ियों की तारीफ की. विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर सुषमा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं. स्वागत भाषण मिस परवीना ने दिया. प्रतियोगिता चार हॉउस मटेर, सॉफी, टूसेन और स्टूअर्ट में बांट कर की गयी थी.
चिल्ड्रेन ऑफ़ द न्यू डॉन स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

