खूंटी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को खूंटी के हुटार स्थित चलागी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पड़हा राजा स्वर्गीय सोमा मुंडा की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने दिवंगत पड़हा राजा की धर्मपत्नी और उनके परिवार के लोगों से बात की. जिसमें उन्होंने हत्या के संभावित कारणों पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने परिवार द्वारा संचालित निर्माणाधीन स्कूल का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सोमा मुंडा एक ऐसे समाजसेवी थे, जिन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज को जगाने का बीड़ा उठाया था. उन्होंने कहा कि नगड़ी आंदोलन में भी उनका योगदान रहा था. जिसके फलस्वरूप आदिवासी-मूलवासी किसानों की जमीन बच पायी थी. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया. कहा कि जब हमारे समाज के अगुआ एवं मार्गदर्शक ही सुरक्षित नहीं हैं, तो इससे अपराधियों के बढ़ते मनोबल को समझा जा सकता है. उन्होंने परिवार को यथासंभव सहायता देने तथा दिवंगत पड़हा राजा द्वारा बनवाये जा रहे स्कूल को पूरा करवाने में सहयोग देने का आश्वासन परिवार को दिया. मौके पर मनोज कुमार सहित खूंटी के कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोमा मुंडा के परिजनों से किया मुलाकातB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

