19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी में ध्वस्त पुल की नहीं हुई मरम्मत, तो 80 दिन बाद ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया डायवर्सन

Khunti News: खूंटी जिले के बनई नदी पर पुल के ध्वस्त होने के 80 दिन बाद ग्रामीणों का सब्र टूट गया. विधायक और जिला प्रशासन ने जब अपना आश्वासन पूरा नहीं किया, तो ग्रामीणों ने श्रमदान के जरिये डायवर्सन बनाने का फैसला किया. रविवार को काम शुरू हुआ और सोमवार शाम को इसे चलने लायक बना दिया गया. इसमें 300 ग्रामीण शामिल हुए.

Khunti News: झारखंड के खूंटी जिले में बनई नदी पर बने पुल के ध्वस्त होने के 80 दिन बाद भी जब उसकी मरम्मत शुरू नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने अपने दम पर वैकल्पिक मार्ग बनाने की ठान ली. करीब 300 ग्रामीण सामूहिक श्रमदान करते हुए पुल के किनारे वैकल्पिक सड़क का निर्माण शुरू हो गया है. पेलोल गांव के मुखिया ने सोमवार को यह जानकारी दी.

‘विधायक और जिला प्रशासन का आश्वासन निकला खोखला’

बिचना पंचायत के पेलोल गांव के ग्राम प्रधान शिवशंकर तिरु (42) ने बताया कि खूंटी से विधायक राम सूर्य मुंडा और जिला प्रशासन के खोखले आश्वासन से ग्रामीण निराश हैं. चाहे स्कूल जाने वाले बच्चे हों, गर्भवती महिलाएं हों, किसान हों या व्यापारी, सभी को टूटे हुए पुल की जगह एक वैकल्पिक सड़क न होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.

300 ग्रामीणों ने रविवार से शुरू कर दिया था काम

उन्होंने कहा कि पुल ढहने के बाद से लगभग 80 दिन बीत चुके हैं. वैकल्पिक सड़क बनाने के लिए ‘श्रमदान’ करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. तिरु के अनुसार, पेलोल और पड़ोसी गांव बिचना, किंजला, अंगराबाड़ी, सरित खेल, घाघरा, डोरमा, सुंगी और हस्सा के लगभग 300 ग्रामीण रविवार दोपहर से इस काम में लग गये थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Khunti News: ग्रामीणों ने 10 हजार रुपए दिये चंदा

उन्होंने कहा, ‘हमने ग्रामीणों से 10,000 रुपए चंदा इकट्ठा किया. पत्थर के टुकड़े, सीमेंट की बोरियां, नदी किनारे से रेत, मिट्टी और पत्थर इकट्ठा किये. वैकल्पिक सड़क का यह हिस्सा 200 मीटर से ज्यादा लंबा और लगभग 5 मीटर चौड़ा है.’

विधायक ने जून में किया था वैकल्पिक सड़क का शिलान्यास

श्रमदान में शामिल पेलोल के किसान लक्ष्मण महतो ने कहा, ‘यह उदाहरण है कि किस तरह सरकारी तंत्र ग्रामीणों की बुनियादी समस्याओं को दूर करने में विफल रहा है और उसने सिर्फ झूठे आश्वासन दिये हैं. हमने देखा कि कैसे स्थानीय विधायक ने जून में वैकल्पिक सड़क का शिलान्यास भी किया था. इसके बाद एक भी पत्थर नहीं लगाया गया. किसी भी सरकारी अधिकारी ने हमसे मिलने की जहमत तक नहीं उठायी.’

Khunti News Benei River Diversion News
डायवर्सन के निर्माण में जुटे कई गांवों के लोग. फोटो : प्रभात खबर

19 जून को ढह गया था बनई नदी पर बना पुल

भारी बारिश के कारण 19 जून 2025 को यह पुल ढह गया था. यह घटना तब सुर्खियों में आयी, जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कई छात्र विद्यालय जाते समय ढहे हुए पुल को पार करने के लिए 25 फुट ऊंची बांस की सीढ़ी चढ़ते दिखाई दिये थे. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने यहां से आवाजाही पर रोक लगा दी और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. खूंटी से विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता राम सूर्य मुंडा से संपर्क करने का बार-बार प्रयास किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

खूंटी की डीसी आर रॉनिटा ने कही ये बात

खूंटी की उपायुक्त आर रॉनिटा ने कहा, ‘पुल के ढहने के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने इसकी मरम्मत और वैकल्पिक सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. यह काम राज्य सरकार के सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) को करना था. हमने अधिकारियों को सूचित कर दिया था और निविदा का काम पूरा हो गया. न केवल पुल की मरम्मत के लिए, बल्कि वैकल्पिक सड़क के निर्माण के लिए भी कार्यादेश जारी कर दिया गया था. मैं खूंटी स्थित आरसीडी इकाई के कार्यपालक अभियंता से बात करूंगी कि उन्होंने अब तक वैकल्पिक सड़क का निर्माण क्यों शुरू नहीं किया है.’

Khunti News Benei River Diversion News Today
डायवर्सन बनाने के लिए श्रमदान करते ग्रामीण. फोटो : प्रभात खबर

ग्रामीणों ने ऐसे बनाया डायवर्सन

ग्रामीणों ने सबसे पहले पत्थरों को अस्थायी डायवर्सन में भरा. इसके बाद बोरियों में बालू और मिट्टी भरकर डायवर्सन को चलने लायक बनाया. अब आसानी से लोग पैदल और दोपहिया वाहन से इस डायवर्सन से नदी पार कर सकते हैं. ग्रामीणों के इस अभियान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए.

डायवर्सन की मरम्मती में ये लोग हुए शामिल

डायवर्सन मरम्मती में मुख्य रूप से शिव शंकर तिरु, लक्ष्मण महतो, राम महतो, जकरियस तिरु, दुर्गा स्वांसी, जगन्नाथ मुंडा, राजेश बोदरा, विशाल कंडुलना, बिरसा तिरू, मोहित तिरु, अभिषेक तिरु, मुकेश महतो, बंटी सिंह, संतोष सिंह सहित पेलोल, अंगराबाड़ी, कुंजला सहित आसपास के ग्रामीण शामिल थे. झामुमो के मगन मंजीत तिरु, नंदराम मुंडा, महेंद्र सिंह मुंडा, सोमा तिरु, विजय संगा, जॉनसन होरो, चार्ल्स पहान, विक्की श्रीवास्तव, रेला भेंगरा, बबलू नाग, सहाय टुटी और गोवर्द्धन महतो समेत अन्य लोग शामिल थे.

हो चुका है 1.80 करोड़ रुपए का टेंडर, बनना है पुल और डायवर्सन

पेलोल पुल के क्षतिग्रस्त होने बाद भी अब तक पुल के समीप डायवर्सन नहीं बन सका. हालांकि, डायवर्सन निर्माण के लिए सारी सरकारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से टेंडर हो चुका है. डायवर्सन निर्माण के लिए तब शिलान्यास भी किया गया था. इसके बाद भी अब तक डायवर्सन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है. एक अस्थायी डायवर्सन बना भी था, तो वह भी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गया.

इसे भी पढ़ें

आज तक जारी है आदिवासियों के साथ छल-प्रपंच : अलेस्टेयर बोदरा

Jharkhand Crime: भाई के साथ बाजार गयी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी अरेस्ट

विलुप्त होती कला-संस्कृति के संरक्षण के लिए गांवों में बनायें अखड़ा : डॉ करमचंद्र अहीर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel