10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विलुप्त होती कला-संस्कृति के संरक्षण के लिए गांवों में बनायें अखड़ा : डॉ करमचंद्र अहीर

पंचपरगनिया भाषा प्रेमियों द्वारा सूर्य मंदिर बुंडू परिसर में चौथा भादर मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया.

तमाड़.

पंचपरगनिया भाषा प्रेमियों द्वारा सूर्य मंदिर बुंडू परिसर में चौथा भादर मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा एवं वंदना गीत से हुई. जिसकी प्रस्तुति राजकिशोर स्वांसी और पुरेंद्रनाथ अहीर ने दी. अध्यक्षता शिक्षक डॉ गोविंद महतो ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचपरगनिया भाषा विकास केंद्रीय समिति के सचिव डॉ करमचंद्र अहीर ने युवाओं से संस्कृति से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पांच परगना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में अखड़ा का निर्माण होना चाहिए, तभी विलुप्त होती कला संस्कृति को संरक्षित किया जा सकता है. डीएसपीएमयू के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के समन्वयक सह खोरठा विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने कहा कि पांच परगना क्षेत्र कला संस्कृति का प्रमुख स्थान माना जाता है. यह केवल पंचपरगनिया भाषा का कार्यक्रम नहीं, बल्कि टीआरएल की नौ भाषाओं का साझा मंच है. विशिष्ट अतिथि स्नातकोत्तर पंचपरगनिया विभागाध्यक्ष डॉ तारकेश्वर सिंह मुंडा ने कहा कि सांस्कृतिक विकास के साथ साहित्य का भी विकास होना चाहिए. तभी भाषा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकती है. उन्होंने सरकार से मांग की कि पंचपरगनिया भाषा में शिक्षकों की बहाली शीघ्र की जाये. नेट और जेआरएफ पास करनेवाले छात्र शिक्षक की कमी के कारण भटक रहे हैं. माध्यमिक आचार्य में सिर्फ 10 सीट देना दुखदायी है. भादर मिलन समारोह में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची. पांच परगना किसान महाविद्यालय बुंडू. डोरंडा कॉलेज रांची. सिल्ली कॉलेज सिल्ली. महिला महाविद्यालय रांची. स्नातकोत्तर पंचपरगनिया विभाग रांची विश्वविद्यालय रांची के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. पंचपरगनिया संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर साहित्यकार गोरेन्द्रनाथ गोंझू, डॉ वासुदेव महतो, जयप्रकाश उरांव, कृष्ण सिंह मुंडा, बुंडू प्रमुख राजकुमार बिंझिया, समाजसेवी रामदुर्लभ सिंह मुंडा, पीपीके कॉलेज विभागाध्यक्ष डॉ लखींद्र मुंडा, पूर्व विभागाध्यक्ष भूतनाथ प्रमाणिक, शिक्षक सुरेशचंद्र महतो, सैनाथ मुंडा, सुरेंद्र अहीर, गोपाल सिंह मुंडा सहित बड़ी संख्या में भाषाप्रेमी शामिल हुए. कार्यक्रम का समापन सामूहिक गीत से किया गया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यासागर यादव ने किया.

स्लग :::: पंचपरगनिया भाषा प्रेमियों ने मनाया भादर मिलन समारोह

विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ गीत और नृत्य प्रस्तुत किया

पंचपरगनिया भाषा में शिक्षकों की बहाली शीघ्र करने की सरकार से मांग की गयीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel