खूंटी. अड़की प्रखंड के नौड़ी राधा रानी प्रांगण में नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को करकरी नदी मानकीडीह घाट से कलश यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महिलाओं ने कलश में नदी का पानी भरा. कलश को सिर में वहन कर नंगे पांव चल कर जय माता दी का जयकारे लगाते हुए सभी श्रद्धालु मंदिर परिसर तक गये. इसके बाद विधि-विधान से नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह शारदीय नवरात्र कलश स्थापना की गयी. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाएं भगवा रंग की साड़ी में चल रही थीं. वहीं ध्वज थामे ग्रामीण कलश यात्रा के साथ चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

