17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री परिवार की कलश स्थापना सह साधना सोमवार से

सोमवार को मां दुर्गा के नवरात्र व्रत के निमित्त कलश स्थापना सह नव दिवसीय साधना हेतु संकल्प कराया जायेगा.

खूंटी. अखिल विश्व गायत्री परिवार खूंटी शाखा द्वारा गायत्री प्रज्ञा पीठ प्रांगण में सोमवार को मां दुर्गा के नवरात्र व्रत के निमित्त कलश स्थापना सह नव दिवसीय साधना हेतु संकल्प कराया जायेगा. इस दौरान गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के संरक्षण में क्षेत्र के गायत्री साधक नौ दिनों तक फलाहार, सेंधा नमक निर्मित खाद्य पदार्थ और सात्विक स्वाद पर आधारित व्रत का पालन करेंगे. परिव्राजक चंदन मोदी ने कहा कि आश्विन मास का यह व्रत आध्यात्मिक साधना का विशेष पर्व है. इसे श्रद्धा एवं संकल्पपूर्वक करने से साधकों को जीवन जीने की दिशा में दैविक एवं आध्यात्मिक अनुदान-वरदान की प्राप्ति होती है. पितृ पक्ष की अंतिम तिथि पर रविवार को तजना नदी तट पर गायत्री परिवार द्वारा विशेष पितृ तर्पण और पिंडदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ घी, दूध, दही, पंचगव्य एवं शहद सहित दशास्नान से हुआ. तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तर्पण और दो कुंडीय यज्ञ संपन्न कराया गया. इस अवसर पर क्षेत्र की बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए और अपने पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel