तमाड़. झामुमो के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी हरेंद्र महतो (45) का शनिवार को इलाज के क्रम में निधन हो गया. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, जिससे लेकर रांची रिम्स में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. रविवार को उनके पैतृक गांव सारमाली में अंतिम संस्कार किया गया. असमय निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है. उनके निधन पर सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक विकास कुमार मुंडा, विधायक प्रतिनिधि मृत्युंजय महतो, ऋषिकेश महतो, मुखिया मानकी उमाकांत सिंह मुंडा, धनंजय स्वांसी, रंजीत कुमार महतो, नरेंद्र महतो, कृष्णा महतो, मदन महतो, सोनाराम महतो, घासीराम महतो, प्रेमानंद सिंह एवं अन्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

