प्रतिनिधि, खूंटी/ तोरपा.
घाटशिला में झामुमो की जीत पर कार्यकर्ताओं ने खूंटी व तोरपा में जश्न मनाया. जैसे ही घाटशिला से झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की जीत की घोषणा हुई, जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद की अगुवाई में झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि घाटशिला की जीत ने एक बार फिर बता दिया है की राज्य की जनता को हेमंत सोरेन पर अटूट विश्वास है. कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अबुआ राज का सपना साकार हो रहा है. सोमेश सोरेन भी अब रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे. इस अवसर पर जिला सचिव सुशील पाहन, शंकर सिंह मुंडा, प्रकाश नाग मुंडा, गुलशन सिंह मुंडा, बीरेंद्र सिंह, सनिका बोदरा, कमलेश महतो, मांगू मुंडा, देवनाथ माघइया, कुंवर सिंह मुंडरी आदि उपस्थित थे.भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
तोरपा.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर शुक्रवार को तोरपा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. ब्लॉक गेट के पास कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया. पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने सभी को जीत की बधाई दी. कहा कि बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है. कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और बिहार की जनता ने भी उसी विकास यात्रा में विश्वास जताया है. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल, मंडल अध्यक्ष पुरेन्द्र मांझी, कृष्ण भगत, राजू साहू, महावीर साहू, नीरज जायसवाल, नीरज पाढ़ी, कलीम खान, रामाशीष महतो, रणजीत वर्मा, सुबोध जायसवाल, जगदीश मांझी व कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

