खूंटी. नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बाद राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गये हैं. इसके मद्देनजर मंगलवार को झामुमो के जिला कार्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज़ुबैर अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाएं ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं. मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी जैसी योजनाओं को घर-घर पहुंचायें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनसंवाद को तेज करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव सिर्फ सीटों की लड़ाई नहीं, बल्कि भरोसे और सेवा का जनादेश होगा. इसी कड़ी में वार्ड स्तर पर लोकप्रिय, कर्मठ और सेवाभावी चेहरों को आगे लाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में बूथ समितियों के पुनर्गठन, सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने और विपक्ष के भ्रामक प्रचार का तथ्यों के साथ जवाब देने की रणनीति तय की गयी. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य वीरेन कांडुलना, मकसूद अंसारी, भोलानाथ लाल, अमरनाथ मुंडा, सचिव सुशील पहान, उपाध्यक्ष सनिका बोदरा, संगठन सचिव शंकर सिंह मुंडा, प्रवक्ता तौकीर आलम, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राहुल केसरी, महिला, किसान, अल्पसंख्यक, छात्र व क्रीड़ा मोर्चा के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे. बूथ समितियों का होगा पुनर्गठन, सक्रिय कार्यकर्ताओं को दी जायेगी जिम्मेदारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

