प्रतिनिधि, खूंटी.
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत शुक्रवार को खूंटी प्रखंड के मुरही पंचायत अंतर्गत बरकर्गी हेसाग गांव में पंचायत कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश शामिल हुए. प्रदेश प्रभारी के राजू ने पंचायत कमेटी के सभी पदधारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करने को कहा. वहीं पार्टी नेता राहुल गांधी के द्वारा वोट चोरी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में सशक्त रूप से अपनी भूमिका निभाने की अपील की. कहा कि बीएलए अपने बूथ लिस्ट के सहारे जिनका नाम मतदाता सूची से कट गया है, उन्हें जोड़ने पर जोर दें. जिससे वोट चोरी की घटना को रोका जा सके. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया. कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं. वहीं सांसद कालीचरण मुंडा ने भी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. के राजू सहित अन्य ने टकरा स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोनगाड़ी, धर्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, रामकृष्ण चौधरी, सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव नइमुदीन खां, विलसन तोपनो, विक्रम नाग, मरियम आईंद, फिरोज आलम, सुनील मुंडा, निर्मल उरांव, सुनीता गोप, हेलेन तिडू, सुषमा भेंगरा, रितुराज झा, आनमोल होरो, फूलचंद टुटी, रोबा गुड़िया, नरसिंह नाग, सुनीता देवी, सामुएल पूर्ति, तलहा खां, कमल मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

