खूंटी. मातृ एवं शिशु अस्पताल के परिसर में मंगलवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित जांच शिविर लगाया गया. जिसमें प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, हीमोग्लोबिन, मधुमेह, सर्वाइकल कैंसर, सिकल सेल, रक्तदान, मानसिक स्वास्थ्य, परिवार नियोजन पर स्टॉल लगा कर अस्पताल में आये मरीजों की जांच की गयी. जांच के बाद मरीजों को परामर्श दिया गया. इस अवसर पर भारतीय स्वास्थ्य प्राधिकरण से डॉक्टर राजलक्ष्मी दास और राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाय मिंज ने शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उपाधीक्षक डॉक्टर आनंद उरांव ने उन्हें बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक शिविर लगाया जा रहा है. जिसमें प्रतिदिन 500 से 600 मरीजों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शिविर में मधुमेह में 57, रक्तचाप में 57, टीवी 25, परिवार नियोजन 33, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य 23 की जांच और काउंसलिंग की गयी. डॉ लक्ष्मी दास ने कैंप में उपस्थित सभी कर्मियों को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ऐप में डेटा एंट्री करने का निर्देश दिया. जिन स्वास्थ्य संस्थानों में इंटरनेट सुविधा नहीं है. वह स्पेशल कैंप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने अस्पताल के अन्य वार्ड, लेबर रूम, इमर्जेंसी, आइसीयू, ओटी, ओपीडी, फार्मेसी, काउंसलिंग रूम का निरीक्षण किया. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक कानन बाला तिर्की, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ उदयन शर्मा, राजेश प्रसाद, संजय पासवान, काउंसलर निशांत झा, आशीष कुमार, चंद्रिका तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे.
शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित जांच शिविर लगे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

