कर्रा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. दो अक्टूबर तक महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की जायेगी. जिसमें उच्च रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच, हीमोग्लोबिन जांच, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर , एएनसी जांच, टीकाकरण, टीबी जांच, आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, एमसीपी कार्ड वितरण सहित अन्य कार्य किये जायेंगे. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिता कुमारी, डॉ कल्पलता, डॉ विजय प्रसाद, बीपीएम जैनी मिंज, बीडीएम शेख इदरीस, प्रखंड लेखा प्रबंधक सरवर इकबाल, एसटीएस सचिन कुमार सिंह, फार्मासिस्ट जयप्रकाश, उदय बड़ाईक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

