तमाड़.
प्रखंड क्षेत्र में आयुष विभाग की ओर से शुक्रवार को आयुर्विधा शिविर का आयोजन आवासीय बालिका विद्यालय में किया गया. शिविर में डॉ रूपा रानी ने दर्जनों छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की और निःशुल्क दवा का वितरण किया. छात्राओं को योग और पौष्टिक आहार से निरोग रहने के तरीके बताये गये. शिविर में छात्राओं को डॉ रूपा रानी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कहा गया कि योग केवल शरीर ही नहीं, बल्कि मन को भी स्वस्थ बनाता है. नियमित योग करने से पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है और तनाव कम होता है. मौके पर योग प्रशिक्षक राजकिशोर महतो उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

