खूंटी. सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने और उन्हें सशक्त तथा शिक्षित बनाने के उद्देश्य से अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के तहत स्नातक पाठ्यक्रम की संपूर्ण अवधि के लिए प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. यह राशि छात्राएं अपनी ट्यूशन फीस अथवा शिक्षा संबंधी अन्य आवश्यक खर्चों में उपयोग कर सकेंगी. यह लाभ 10वीं और 12वीं कक्षा की शिक्षा नियमित रूप से सरकारी विद्यालय से पूरी करने और शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा (अवधि 2 से 5 वर्ष) के प्रथम वर्ष में नामांकित होने पर मिलेगा. इसके लिए पहले चरण में 30 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं दूसरे चरण में 10 जनवरी से 31 जनवरी तक आवेदन लिया जायेगा. जिला समन्वयक साकेत सुमन और आशुतोष मांझी ने कहा कि यह पहल छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

