खूंटी. अड़की प्रखंड में सोमवार को घासी नायक समाज खूंटी जिला समिति ने जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में प्रखंड कमेटी का गठन के विषय में चर्चा की गयी. इस अवसर पर समाज को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. वहीं प्रखंड के जरंगा, सिंदरी, चैनपुर, बालालोंग, पुराना नगर, नौढी और अन्य गांव में स्वजाति बंधुओं से मिलकर आगामी रविवार को प्रखंड कमेटी का चुनाव करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जिला समिति के विनय नायक ने समाज के लोगों को उपस्थित रहने की अपील की है. मौके पर सवन नायक, सुदर्शन नायक, सुख मोहन नायक, रांगा मछुआ, परमेश्वर मछुआ, पुष्कर मछुआ, राम गोपाल नायक, दीपक, बोरान, सुखराम, अनिल, जयप्रकाश, अगनू मछुआ सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

