तमाड़.
इंटर महाविद्यालय सलगाडीह में स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया. ग्राम पंचायत पेड़ाईडीह की मुखिया अनीता देवी ने दीप जला कर समारोह का शुभारंभ किया. कहा कि कॉलेज के कई छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से ऊंचा मुकाम हासिल किया है. महाविद्यालय क्षेत्र के लिए गर्व है. प्राचार्य कृष्णा सिंह मुंडा ने कहा कि महाविद्यालय सन 1986 में स्थापित हुआ था. तब से लेकर अब तक कई छात्र-छात्राएं विभिन्न विभागों में नौकरी कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं. इस अवसर पर सचिव सुनील कुमार महतो, प्रो भीम प्रसाद साहू, शत्रुघन उरांव, प्रो. रंजीत कुमार मोदक, प्रो देवनंदन सिंह मुंडा, प्रो रमाकांत महतो, गोविंद महतो, इंद्रा कुमारी, शर्मिला कुमारी, सुमित्रा कुमारी, विधान गोराई, लाला सिंह मुंडा, प्रभात कुमार, हरिनारायण महतो समेत अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

