खूंटी. अड़की प्रखंड के सिरकाडीह में बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पारंपारिक फोदी खेल का आयोजन किया गया. खेल में शामिल खिलाड़ी लकड़ी के 10-15 गेंद को गांव के नीचे टोली से गांव के बीचो-बीच लेकर गये. जहां गेंद को दो टीमों के बीच खेला गया. इस दौरान गांव की महिलाओं ने खिलाड़ियों का पानी छिड़क कर स्वागत किया. खिलाड़ी फोदी खेलते हुये ग्राम प्रधान रोहित कुमार सिंह मुंडा के घर में फोदी को घुसा दिये. इसके बाद सभी खिलाड़ियों और ग्रामीणों का पैर धोया गया. वहीं ग्राम प्रधान और उनके परिवार ने खिलाड़ियों का स्वागत किया. सभी खिलाड़ियों को मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थ दिये गये. इसके बाद आंगन में टुसू नाच का आयोजन किया गया. मौके पर प्रो देवनंदन सिंह मुंडा, त्रिवेणी मुंडा, राधा नाथ मुंडा, जंगल सिंह मुंडा, शत्रुधन पुराण, लाल लोहरा, महावीर स्वांसी, रामधन मिर्धा, जीतेंद्र मिर्धा, बाले मुंडा, नितई मुंडा, परेश मुंडा दिलीप मुंडा, काली मुंडा, जपुद मुंडा, मुकेश, सिबेशर, विजय, राजेन सहित अन्य उपस्थित थे.
गांव की महिलाओं ने खिलाड़ियों का पानी छिड़क कर स्वागत कियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

