तमाड़.
प्रखंड परिसर स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में मंगलवार को टीआरएफए योजनांतर्गत आमलेसा पंचायत के 40 किसानों के बीच चना बीज का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बीटीएम मोहन प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो और मुखिया हरिश्चंद्र चंद्र मुंडा ने संयुक्त रूप से किसानों को बीज उपलब्ध कराया. मौके पर करम मुंडा, कार्तिक मुंडा, लक्खी देवी, बसंती देवी, विशया देवी, सीता देवी, कार्तिक स्वांसी, सुरेश कुमार, परमेश्वर मुंडा, गजेंद्र मुंडा, कंचन मुंडा, मनीष कुम्हार, परीक्षित मुंडा, प्रकाश मुंडा, प्रधान मुंडा सहित अन्य किसान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

