रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र के डहु पूरनापानी गांव में शनिवार की रात 12 हाथियों के झुंड ने खेतों में लहलहा रही धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसान बाबू कुंवर सिंह, अघनु सिंह और महेश सिंह की फसल खराब हुई है. हाथियों ने खेत में घुस कर धान को रौंद दिया है. किसानों ने इसके बदले मुआवजा देने की मांग की है.
अनियंत्रित ट्रेलर पेड़ से टकराया, चालक घायल
रनिया. खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर रनिया थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव के पास तेज रफ्तार 18 चक्का ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना शनिवार की मध्य रात्रि की है. टक्कर में ट्रेलर का चालक झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत तिलैया गांव निवासी मोहम्मद अफसर घायल हुआ है. उसने बताया कि वह पतरातू से ओड़िशा के राउरकेला सीमेंट बनाने वाला डस्ट लाने के लिए जा रहा था. टक्कर के बाद ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

