रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक पिछले तीन महीना से जारी है. हाथियों का आतंक से स्थानीय ग्रामीण और किसान काफी परेशान है. रविवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने कुलाहांड़े गांव में आधा दर्जन किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया. जिसमें भुक्त भोगी राजेश तिर्की, सुजन कंडुलना, सुलेमान कंडुलना, कोमल तोपनो, एंथोनी कंडुलना और रमेश पहान शामिल हैं. हाथियों ने उनके लगभग छह एकड़ में लगी फसल को रौेंद दिया. पीड़ित किसानों ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है.
एक अक्टूबर से युवक लापता
खूंटी. शहर के पिपराटोली निवासी 21 वर्षीय भीम कुमार महतो एक अक्टूबर से लापता है. इस संबंध में उसकी मां कलावती देवी ने खूंटी थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका बेटा भीम कुमार महतो एक अक्टूबर की सुबह घर में किसी को कुछ बताये बिना बाहर निकला. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा. अपने स्तर पर सभी जगहों पर पता करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चल सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

