खूंटी. जिला भाजपा कमेटी ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा ने लंबित नगर निकाय चुनाव को जल्द कराने की मांग की. वहीं नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर तथा इवीएम से कराने की भी मांग की. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि सरकार नगर निकाय का चुनाव नहीं करा कर नगर निकाय के पैसों के बंदरबांट का जरिया बना लिया है. सरकार जल्द से जल्द चुनाव कराये. नगर निकाय की राशि का खर्च चुने गये प्रतिनिधि के माध्यम से ही होना चाहिए. उन्होंने मांग की कि जल्द नगर निकाय के चुनाव की तिथि घोषित की जाये. उन्होंने कहा कि सरकार दलीय आधार पर चुनाव नहीं कराना चाहती है. जब तक निकाय चुनाव नहीं होगा, तब तक विरोध किया जाता रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार बैलेट पेपर से चुनाव करना चाहती है. जिससे वे अपने अधिकारी की सहायता से मनमर्जी कर सकें. पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि सरकार लोकतंत्र में भरोसा नहीं करती है इसलिए चुनाव नहीं करा रही है. सरकार लूट करने में लगी है. मंईयां सम्मान योजना के लिए बजट नहीं था, इसलिए आम जनता को लूट रही है. सरकार नहीं जागी तो हमलोग सड़क से सदन तक सरकार को चलने नहीं देगे. निकाय चुनाव होने पर लूट की छूट खत्म हो जाएगी. राज्य में गरीब जनता इस सरकार से परेशान है. सरकार जल्द चुनाव करायेे और दलीय आधार पर कराये. वहीं इवीएम से चुनाव किया जाये. धरना-प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम नगर पंचायत प्रशासक के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, संजय साहू, परशुराम दास, रीता मुंडा, विनोद नाग, जगन्नाथ मुंडा, छोटराय मुंडा, अर्जुन पहान, किशोर बड़ाईक, सुबोध गुप्ता, संतोष साहू, प्रियंक भगत, प्रीति सिंह, अलका देवी, संतोष त्रिपाठी, रोहित साहू, कलिंदर राम, सुधीर सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर मदन मोहन मिश्र, कैलाश राम, अनूप साहू, महावीर राम, सीमा देवी, मदन मोहन गोप, राखी कश्यप, बिमला देवी, परमेश्वर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
जल्द से जल्द नगर निकाय चुनाव की तिथि की करें घोषणा : नीलकंठ सिंह मुंडा
स्लग ::: निकाय चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

