17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोनल शूटिंग चैंपियनशिप में खूंटी के आठ शूटर्स नेशनल के लिए चयनित

नौवीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए खूंटी राइफल शूटिंग क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

खूंटी. बिहार के नालंदा जिले के कल्याण भीघा शूटिंग रेंज में आयोजित नौवीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए खूंटी राइफल शूटिंग क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खूंटी के रोशन होरो ने सीनियर पिस्टल मैन में 369 अंक हासिल कर एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. इस इवेंट में तीनों मेडल 369 स्कोर में प्राप्त हुआ था. प्रतियोगिता में प्रवीण हेरेंज ने 10 मीटर एयर राइफल में 390 अंक लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया. वहीं हर्ष कुमार ने पिस्टल यूथ मेन में 361 अंक बनाकर चौथा स्थान प्राप्त किया. अन्य खिलाड़ियों में अर्चना कुमारी ने 388 अंक हासिल कर छठा स्थान हासिल किया. रचित रंजन प्रसाद ने एयर राइफल में 376 और चिराग कुमार ने 359 एयर पिस्टल में 359 अंक हासिल किया. सभी आठ शूटर्स नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं. खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खूंटी राइफल शूटिंग क्लब की अध्यक्ष एसडीओ दीपेश कुमारी, सचिव सह कोच अनुज कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी, अमितेष भगत, चंदन कुमार, विपुल जायसवाल, रूपेश कुमार, राहुल देव मिश्र सहित जिले के खेल प्रेमी सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel