19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तमाड़ सीएचसी परिसर में गंदगी, मरीजों को परेशानी*परिसर में कीचड़ में फंस रही एंबुलेंस, ट्रेक्टर से खींचकर निकालना पड़ रहा बाहर*सबसे बड़ा सवाल सीएचसी परिसर के बदहाली का जिम्मेदार कौन ?

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी पसरी हुई है. कीचड़ और घास चारों तरफ फैले हैं.

प्रतिनिधि, तमाड़.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी पसरी हुई है. कीचड़ और घास चारों तरफ फैले हैं. जिससे मरीजों और आमलोगों को भारी परेशानी हो रही है. परिसर के साथ प्रवेश द्वार पर भी गंदगी और कचरे का अंबार है. जहां वर्षों से साफ-सफाई नहीं की गयी है. बदबू और दुर्गंध से आने-जाने वालों का जीना मुश्किल हो गया है. संक्रमण फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है. एंबुलेंस चालकों को भी भारी दिक्कत होती है. पार्किंग के लिए जगह साफ न होने के कारण वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं. कई बार एंबुलेंस को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकालना पड़ता है. ऐसे हालात में आपातकालीन सेवा पर भी असर पड़ रहा है. जिससे मरीजों की जान पर खतरा मंडराता है. सीएचसी परिसर में चारों तरफ गंदगी और अव्यवस्था का नजारा स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. लोगों ने सीएचसी परिसर में सफाई अभियान चलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel