35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तोरपा व रनिया में उपायुक्त ने की बैठक

मतदान केंद्रों में न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें

खूंटी

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व्यापक तैयारी कर रहा है. उपायुक्त लोकेश मिश्र और एसपी अमन कुमार प्रखंडों में जाकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. उपायुक्त ने मंगलवार को तोरपा और रनिया में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा का जायजा लिया. कहा कि किसी भी मतदाता को असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान रखें. मतदान केंद्रों में न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने मतदान को लेकर रूट चार्ट, वाहनों की उपलब्धता, व्हीलचेयर और अन्य तैयारियों की जानकारी ली. उपायुक्त ने व्यापक तौर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. वहीं रनिया प्रखंड परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मोमबत्ती अभियान चलाया गया. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ अनिकेत सचान सहित अन्य उपस्थित थे.

दिव्यांग मतदाताओं को किया गया जागरूक

खूंटी के तुतटोली में मंगलवार को दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि मतदान केंद्र में उनके लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. पीडब्ल्यूडी डिस्ट्रिक्ट आइकॉन सुनील नायक ने गीत गाकर मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में हम सभी अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे. इस अवसर पर सभी ने मतदान करने का शपथ भी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें