प्रतिनिधि, खूंटी.
राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने जिलाध्यक्ष अनूप साहू की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रधानमंत्री के नाम खूंटी उपायुक्त कार्यालय ज्ञापन सौंपा. जिसमें फ्रंट ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की. संगठन के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने बताया कि भारत ने स्वतंत्रता प्राप्ति के 78 वर्षों में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है, लेकिन अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि इसके समक्ष सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. 1952 में विश्व में सबसे पहले परिवार नियोजन कार्यक्रम की शुरुआत करनेवाला भारत आज 146 करोड़ से अधिक आबादी के साथ एक गंभीर संकट का सामना कर रहा है. देश केवल 2.4 प्रतिशत भू-भाग पर विश्व की 17.8 प्रतिशत जनसंख्या का बोझ वहन कर रहा है. जिससे सामाजिक, आर्थिक व पर्यावरणीय समस्याएं विकराल होती जा रही हैं. ज्ञापन में चेताया गया कि यदि समय रहते जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस कानून नहीं लाया गया, तो देश में गृहयुद्ध जैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं. मौके पर फ्रंट के संयोजक ज्योतिष भगत, जय भाला, राजकुमार जायसवाल, प्रह्लाद गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, नीरज ढ़ी, महेंद्र अग्रवाल, संतोष पोद्दार, अभय प्रधान, वीरेंद्र प्रसाद, संजय प्रसाद, नीरज जायसवाल, अजीत राय, संजीव चौरसिया, विजय घोष, राजू गुप्ता, दिलीप गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

