खूंटी. तोरपा प्रखंड के साराबुरु गांव में मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया पहुंचे. वे अपने वाहन को छोड़ कर लगभग दो किलोमीटर तक पैदल चल कर गांव तक पहुंचे. गांव पहुंच कर वह ग्राम सभा में शामिल हुए और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. इस अवसर ग्रामीण याकूब भेंगरा ने बताया कि तोरपा प्रखंड कार्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित साराबुरू गांव में आवागमन के लिए सुगम सड़क की व्यवस्था नहीं है. ग्रामीणों को पगडंडियों से होकर तपकरा बाजार जाना पड़ता है. जहां से वे एक सप्ताह के लिए दैनिक उपयोगी सामग्री लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण हाथी, मोर से परेशान हैं. बारिश में नदी में पुल नहीं होने के कारण संपर्क टूट जाता है. जिस पगडंडी से होकर वे जाते हैं, उसमें पौधारोपण के नाम से गड्ढे खोदे गये हैं. जिसके कारण परेशानी बढ़ गयी है. महिलाओं ने बताया कि गांव में 35 परिवार रहते हैं. उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र जाने में परेशानी होती है. उन्होंने गांव में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की. जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
जिला परिषद अध्यक्ष ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएंB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

