प्रतिनिधि, कर्रा. थाना क्षेत्र के रोलागुटू तालाब में गुरुवार की देर शाम रोलागुटू निवासी बुधवा धान (57) डूब गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. डूबने के बाद ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद भी उनका शव बाहर नहीं निकाल सके. जिसके बाद शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार की शाम को तालाब से शव को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार बुधवा धान काम करने के बाद तालाब में नहाने गये थे. इस क्रम में वह तालाब में तैर कर दूसरे छोर में अपने साथियों तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन वह थक गये. जिससे वह तैर नहीं पाये और गहरे पानी में डूब गये. अन्य साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. हादसे की जानकारी मिलने पर बीडीओ स्मिता नगेशिया और सीओ वंदना भारती के प्रयास से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम ने शव निकालकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर बुधवा के परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल हो गया है. बुधवा धान के दो बच्चे हैं. उनकी पत्नी की मृत्यु कुछ वर्ष पहले ही थे.
एनडीआरएफ की टीम ने निकाला शवB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है