तमाड़. प्रखंड के रड़गांव पंचायत भवन में सोमवार को उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया ने समीक्षा बैठक की. इसी बीच तमाड़ पश्चिमी पंचायत सचिव प्रदीप साहू की नकारात्मक कार्यशैली से डीडीसी काफी नाराज हुए. फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. अन्यथा विभागीय कार्रवाई की बात कही. बैठक समाप्ति के पश्चात डीडीसी ने रड़गांव व आराहंगा पंचायत क्षेत्र में चल रही योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, आबुआ आवास योजना, मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. बैठक में जिला परियोजना पदाधिकारी ऋतुराज. प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी. जिला समन्वयक आवास अमित कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निशिकांत ठाकुर, सहायक अभियंता आदित्य नाग, प्रखंड समन्वयक आवास राजीव गुप्ता सहित प्रखंड के सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

