तमाड़. उपायुक्त रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को तमाड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालयों में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति, अभिलेखों, सेवा पुस्तिका, आगत-निर्गत पंजी, जन शिकायत निवारण व्यवस्था, पेंशन एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिले भर में लगातार औचक निरीक्षण जारी रहेगा. उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि समय पालन और अनुशासन सर्वोपरि है. उपायुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव प्रदीप कुमार साहू का वेतन रोकने का आदेश तमाड़ बीडीओ को दिया. डीसी ने निर्देश दिया कि तमाड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए. किसी भी प्रकार की बिचौलिया गतिविधि पाये जाने पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्यालय आम जनता के लिए पारदर्शी और सुलभ बने. उपायुक्त ने कहा कि वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन सहित सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित हो तो ऐसे मामलों की पहचान कर शीघ्र निवारण किया जाये. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री किस्टो बेसरा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रांची केके राजहंस, उप समाहर्ता भूमि सुधार श्रीमती छवि बाला बारला, अंचल अधिकारी बुंडू श्री हंस हेमरोम, प्रखंड विकास पदाधिकारी तमाड़ श्रीमती सावित्री कुमारी, अंचल अधिकारी तमाड़ श्री समरेश भंडारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
कार्य में लापरवाही पर पंचायत सचिव प्रदीप साहू का वेतन रोकने का आदेश बीडीओ को दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

