खूंटी.
दुर्गा पूजा के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, नेताजी चौक खूंटी और वीकेएस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड लगातार चौथे वर्ष डांडिया नाइट रंग रात्रि 4.0 का आयोजन महासप्तमी के दिन 29 सितंबर को स्थानीय खूंटी क्लब में कर रहा है. आयोजन में प्रतिभागी शानदार सज्जा के साथ लाइव डीजे, फूड स्टॉल, गरबा डांस, एलइडी स्क्रीन और सेल्फि प्वाइंट का भी आनंद उठा पायेंगे. वहीं सबसे अच्छे ड्रेस के लिए पुरस्कृत भी किया जायेगा. एंट्री कूपन समिति के काउंटर या मेन रोड खूंटी स्थित फेमिना स्पा एंड ब्यूटी पार्लर, ब्यूटी श्रृंगार, होटल सीता रसोई, अवनी स्वीट्स एंड बेकरी, आदर्श फार्मा एंड कॉस्मेटिक, कर्रा रोड खूंटी से प्राप्त किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

