14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी में दही-चूड़ा भोज का किया गया आयोजन

खूंटी जिले में विभिन्न स्थानों पर बुधवार को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया.

खूंटी. खूंटी जिले में विभिन्न स्थानों पर बुधवार को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया. वहीं कई जगहों में गुरुवार को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जायेगा. खूंटी के लोबिन बगान में पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के आवास में दही-चूड़ा का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता सहित कई सामाजिक लोगों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है. दही-चूड़ा भोज झारखंड और बिहार सहित पूर्वी भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है, जो समाज को जोड़ने का कार्य करता है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता, भाईचारे और आपसी संवाद को बढ़ावा देते हैं. इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष आनंद कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो सहित अन्य लोग शामिल हुये.

कर्रा थाना में दही, चूड़ा-गुड़ भोज का आयोजन

कर्रा. कर्रा थाना परिसर स्थित स्वागत कक्ष में बुधवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दही, चूड़ा, गुड़ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों, बुद्धिजीवी और अन्य लोग शामिल हुये. सभी ने कर्रा थाना के पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों ने दही, छुड़ा, गुड़, तिलकुट का आनंद उठाया. इस अवसर पर थाना प्रभारी मुकेश हेमरोम ने कहा दही, छुड़ा, गुड़ के बहाने हमलोग आज सभी मिलकर साथ बैठे. प्रेम ही जिंदगी का एक हिस्सा है. उन्होंने कहा की कर्रा थाना के लोग पुलिस प्रशासन के प्रति हमेशा से सहयोगी है और आने वाले समय में भी सभी कौम मिलकर भाईचारे के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा की हम सभी को मिलकर कर्रा कर्रा थाना को भय एवं अपराध मुक्त बनायें. आप लोग पुलिस को एक कदम सहयोग करें पुलिस दस कदम चलकर आप लोगों का सहयोग करेगा. मौके पर एसआई दीपक कांत, मेहा पंचायत मुखिया अजय खलखो, जेएमएम नेता शेख फिरोज, अनूप लकड़ा, विष्णु प्रसाद सोनी, महादेव लोहरा, अशोक शर्मा, नवीन कुमार, विनोद कुमार के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel