खूंटी. अड़की प्रखंड के सोसोकुटी गांव के टोला बारूलता में कमल डोभा से चोंगा नामक कैनाल में स्थित खेत लगी फसल भारी बारिश में बर्बाद हो गयी है. पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण खेतों में गाद और बालू से भर गया है. जिससे खेत में लगी धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. भुक्तभोगी किसानों ने अड़की अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेष महतो को सोमवार को आवेदन सौंपा. जिसमें किसानों ने मुआवजा की मांग की है. किसानों ने कहा कि मुआवजा नहीं मिलने पर उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

