खूंटी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव जरिता लैतफलांग ने शनिवार को सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर संगठन सृजन अभियान के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की गयी है. अभियान के तहत पार्टी की समितियों को सशक्त और जवाबदेह बनाया जायेगा. जिससे सीधे जनता से जुड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि अभियान दो सितंबर से आठ सितंबर तक चलेगा. अभियान की पूरी प्रक्रिया 16 सितंबर तक चलेगी. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत कोई भी जिलाध्यक्ष पद के लिए आगे आ सकता है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को आवेदन देने की अपील की. कहा कि आवेदन का शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. जिसमें छह का चयन होगा. चयनित छह आवेदन को दिल्ली लेकर जायेंगे. पूरी प्रक्रिया के बाद जिलाध्यक्ष का चयन होगा. अभियान को लेकर तीन पर्यवेक्षक बनाये गये हैं. जिसमें मुन्ना सिंह, निरंजन पासवान और शशि भूषण शामिल हैं. मौके पर सांसद कालीचरण मुंडा, जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

