17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वयस्क असाक्षरों के लिए परीक्षा का आयोजन

रविवार को खूंटी जिले के विभिन्न प्रखंडों में वयस्क असाक्षरों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी.

खूंटी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत नव भारत साक्षरता मिशन के तहत रविवार को खूंटी जिले के विभिन्न प्रखंडों में वयस्क असाक्षरों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 9368 वयस्क परीक्षार्थियों ने भाग लिया. जिसमें 7947 महिलाएं और 3332 पुरुष शामिल थे. वहीं कर्रा से 2067, खूंटी से 1733, तोरपा से 1438, मुरहू से 1361, अड़की से 1609 और रनिया से 1160 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले में 740 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले को साक्षरता प्रमाण पत्र दिया जायेगा. जिसकी मान्यता पूरे देश में होगी. इस प्रमाण पत्र से वे भविष्य में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिले में 832 विद्यालयों को जन चेतना केंद्र बनाया गया है. जिन विद्यालयों में आइसीटी इक्विपमेंट उपलब्ध है, वहां मॉडल जन चेतना केंद्र स्थापित किये गये हैं. परीक्षा के सफल आयोजन में डीएसइ अभय कुमार शील, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार और विजय लक्ष्मी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार राम, राज्य संसाधन सेवी बजरंग साहू, पराग किशोर सिंह सहित अन्य का योगदान रहा.

परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 9368 परीक्षार्थियों ने भाग लियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel