खूंटी. प्रखंड विकास पदाधिकारी खूंटी के कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रखंडस्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक बीडीओ खूंटी ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ ने झारखंड राज्य पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना समिति रांची और जिला शिक्षा अधीक्षक खूंटी अभय कुमार शील के द्वारा दिये गये निर्देशों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बाधित न होने दें. नियमित रूप से मध्याह्न भोजन का संचालन सुनिश्चित करें. मध्याह्न भोजन का संचालन मेनू के अनुसार करें. प्रति कार्य दिवस निश्चित हो, सप्ताह में दो दिन अंडा और बाकी दिन हरी सब्जी अनिवार्य रूप से दिया जाये. उन्होंने बताया कि द्वितीय त्रैमासिक का चावल सभी विद्यालयों को वितरित किया जा रहा है. मौसम को देखते हुए सभी विद्यालय प्रधान यह सुनिश्चित करें कि विद्यालयों में और रसोई घर के आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी न हो. साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें. मध्याह्न भोजन का निर्माण स्वच्छ वातावरण में हो और रसोईया आवश्यक रूप से एपरोन पहनना सुनिश्चित करें. प्रत्येक विद्यालय में प्राथमिक उपचार सुविधा उपलब्ध रहे. बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ बच्चों का स्वास्थ्य और साफ-सफाई तथा भोजन की गुणवत्ता का भी सभी विद्यालय आवश्यक रूप से ध्यान रखें. बीआरसी की साफ सफाई और पुस्तकों तथा सामग्रियों का वितरण विद्यालयों तक सुनिश्चित करें. उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का पालन नहीं किये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी खूंटी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे.
प्रखंड स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कमेटी की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

