रनिया. विधायक सुदीप गुड़िया तथा झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद सोमवार को रनिया प्रखंड के डोयेंगर गांव पहुंचकर झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य देवनाथ माघईया के परिवार से मिल उन्हें सांत्वना दी. मालूम हो कि झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य, रनिया के डोयेंगर गांव निवासी देवनाथ माघईया के बड़े भाई देव सिंह लोहरा (45) का सोमवार की सुबह रेफरल अस्पताल में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को ही डोयेंगर में किया गया. उन्होंने रनिया के डिगरी डाहूटोली निवासी पुजार कोनगाड़ी की पत्नी मरियम कोनगाड़ी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया. रविवार की रात पुजार कोनगाड़ी की पत्नी मरियम कोनगाड़ी को जंगली हाथी ने कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. विधायक सुदीप गुड़िया डिगरी डाहुटोली गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिल सांत्वना दी. सांत्वना देनेवालों में तोरपा की जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, बानो के जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना, झामुमो खूंटी जिला संगठन सचिव प्रदीप केशरी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमृत हेमरोम आदि शामिल थे. जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद सोमवार को तपकारा निवासी आलम खान के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए तथा शोक संतप्त परिवार से मिल सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

